सीएम योगी ने किया अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण
सीएम योगी ने किया अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण
अयोध्या, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में अयोध्या में निर्मित चौक का बुधवार को लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री याेगी और रेड्डी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दिन में 11 बजे नवनिर्मित लता मंगेशकर चौक पर पहुंच कर विशालकाय वीणा कर लोकार्पण किया। योगी और रेड्डी सुबह 10:30 बजे लखनऊ से अयोध्या स्थित राम कथा पार्क पहुंचे। यहां से उन्होंने लता मंगेशकर चौक पर पहुंच कर इसका लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने विशालकाय वीणा बनाने वाले मूर्तिशिल्पी राम सुतार से मुलाकात की।
गौरतलब है कि दिवंगत लता मंगेशकर की याद में यहां निर्मित चाैक पर रामसुतार की बनायी विशाल वीणा को स्थापित किया गया है। चौक के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री योगी और केन्द्रीय मंत्री रेड्डी राम कथा पार्क के लिए रवाना हो गये। राम कथा पार्क में लता मंगेशकर के जन्मोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो संदेश दिखाया जायेगा। इस अवसर पर लता मंगेशकर की याद में सांस्कृतिक कार्यक्रम और उनकी जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी है।