देश में 24 घंटों में कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या पांच हजार से अधिक
देश में 24 घंटों में कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या पांच हजार से अधिक
नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से मुक्त होने वालों की संख्या में 5291 वृद्धि होने से अब तक इससे छुटकारा पाने वालों की संख्या बढ़कर 43978271 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 217.11 टीके दिये जा चुके हैं और इस अवधि में कोरोना महामारी संक्रमण के 5,443 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,45,53,042 हो गया। इसी अवधि में महामारी से 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 528429 हो गया है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 126 बढ़ने से इनकी संख्या 46342 रह गई। देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 3,39,062 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89.27 करोड़ हो चुकी हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में नौ राज्यों और चार केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।
इसी दौरान, केरल में कोरोना के 190 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे अब मामलों की संख्या बढ़कर 15556 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 6704894 हो गयी है। राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 71036 हो गयी है।
इस बीच तमिलनाडु में कोरोना के 89 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5159 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 3535117 हो गयी है। इस दौरान एक मरीज की जान जाने से मृतकों का संख्या 38041 हो गयी है।
असम में पिछले 24 घंटे में 22 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2727 हो गयी है और अब तक 734675 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। राज्य में इस दौरान मृतकों की संख्या 8034 पर स्थिर है।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 176 सक्रिय मामलों में वृद्धि होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2519 हो गई तथा इस महामारी से उबरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2087846 हो गया है। इस अवधि में मतृकों का आंकड़ा 21492 तक पहुंच गया है।
ओडिशा में कोरोना के 199 मामले आने से , अब कुल मामलों का संख्या बढ़कर 1501 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1321594 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 9186 पर बरकरार है।