देश के 11 राज्यों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी
देश के 11 राज्यों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी
नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटों में आठ राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 216.95 टीके दिये जा चुके हैं और इस अवधि में कोरोना महामारी संक्रमण के 4,510 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,45,47,599 हो गया। इसी अवधि में महामारी से 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,28,403 हो गया है। सक्रिय मामलों की दर 0.11 प्रतिशत है, दैनिक संक्रमण दर 1.33 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 1163 घटने से इनकी संख्या 46,216 रह गई जबकि इसी अवधि में 5,640 मरीज स्वस्थ होने से इनकी इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,72,980 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 3,39,994 कोविड परीक्षण किए गये हैं। जिसके बाद कुल परीक्षणों की संख्या 89.23 करोड़ हो चुकी हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में आठ राज्यों और तीन केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है और अन्य राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामलों में कमी देखी गयी है।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 112 कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 2,343 हो गई तथा कोरोना महामारी से उबरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20,87,658 हो गया है। इस अवधि में मतृकों का आंकड़ा 21,491 तक पहुंच गया है।
इसी दौरान, केरल में कोरोना के 465 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे अब मामलों की संख्या घटकर 15,366 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,03,009 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 71,023 पर बरकरार है।
इस बीच तमिलनाडु में कोरोना के 75 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5,070 हो गयी और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,34,698 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 38,040 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 224 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 4,216 हो गयी है और अब तक 79,63,854 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। राज्य में इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,314 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में 12 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 463 हो गयी है और अब तक 19,75,609 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 26,500 हो गया है।
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 134 सक्रिय मामले कम होने से अब घटने वालों की संख्या 3,434 रह गयी है। राजधानी में इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,18,372 तक पहुंच गयी है और इसी अवधि में दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 40,278 तक पहुंच गया है।
ओडिशा में 86 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,302 हो गयी है और अब तक 13,21,594 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 9,186 पर स्थिर है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 68 मामले घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 687 रह गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 21,01,302 हो गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23,618 हो गया है।
इसके अलावा, पंजाब में 20 कोरोना सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी होने से अब संख्याओं का आंकड़ा बढ़कर 318 हो गया है। इस दौरान 46 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,63,499 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17,911 हो गया है।
बिहार में भी कोरोना के 100 मामलों का स्तर नीचे पहुंच गया है जिससे राज्य में अब कुल मामलों का स्तर 300 रह गया है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 8,37,508 हो गयी है। राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,300 तक पहुंच गया है।