यूपी में गौवंश में लम्पी वायरस का प्रकोप बढ़ा

यूपी में गौवंश में लम्पी वायरस का प्रकोप बढ़ा

फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गौवंश में लम्पी वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है , अब तक सात गौवंश इसकी चपेट में आ चुके हैं । पशु विभाग ने एहतियात बरतते हुए टीकाकरण शुरू कर दिया है।

फिरोजाबाद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है यह वायरस बहुत तेजी से प्रदेश में फैलता जा रहा है। इसके मद्देनजर अगले आदेश तक सतर्कता के तौर पर सभी पशु हाट बंद कर दिये गये हैं।

जनपद में अभी तक सात गौ वंश लम्पी वायरस से प्रभावित पाये गये हैं, इनके उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है। सभी गौशालाओं में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू करा दिया गया है। विशेष तौर से प्रभावित क्षेत्रों को वरीयता में लिया गया है।

उन्होंने बताया यह पोक्सो वायरस है, जिससे प्रभावित गौवंश में चेचक के रूप में गांठ हो जाती हैं जिससे पशुओं को काफी तकलीफ होती है । यह वायरस विशेष रूप से गोवंश को जल्दी प्रभावित करता है। सतर्कता के तौर पर सभी पशु हॉट अगले आदेश तक बंद करा दिए गए हैं प्रदेश की सीमाएं सील कर बाहरी पशु के आने-जाने पर पाबंदी है।

Related Articles

Back to top button