देश में कोरोना का कहर जारी,इतने नए मामलों की पुष्टि
देश में कोरोना का कहर जारी,इतने नए मामलों की पुष्टि
नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के 6,168 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,42,507 हो गयी है और दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 212.75 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोरोना महामारी से 19 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527932 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 9,685 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,38,55,365 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.68 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.13 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,18,642 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.64 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
केरल में 314 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 9562 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की संख्या 6677023 हो गयी है। इस महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 70834 हो गयी है।
इस अवधि में पश्चिम बंगाल में 107 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2418 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 2083374 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 21468 पर बरकरार है।
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1625 हो गई है। राज्य में अब तक 1317042 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9177 हो गया है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 167 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2494 रह गयी है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 1296992 हो गई है और इसी अवधि में एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 9627 पर बरकरार है।
महाराष्ट्र में 746 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 9887 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7942981 हो गयी है। इस अवधि में मृतकों की संख्या 148251 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना सक्रिय मामले 391 घटकर 1621 रह गये हैं और कोरोना महामारी से अब तक 1971795 लोग मुक्त हो गए हैं। इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से अभी तक राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26472 हो गया है।
कर्नाटक में 1066 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 5379 रह गयी है और इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4006478 हो गया है जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 40243 पर बरकरार है।
तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय मामले 34 घटने से इनकी संख्या घटकर 5093 रह गयी है और अब तक 3526014 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। इसी अवधि में जान गंवाने वालों की संख्या 38035 पर स्थिर है।
तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 139 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1406 रह गई है। इस दौरान 338 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 829120 पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 4111 पर बरकरार है।
हरियाणा में 211 सक्रिय मामले घटकर 1326 रह गया है। इस दौरान 429 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1040334 तक पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में इस जानलेवा विषाणु से एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10684 तक पहुंच गया।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 40 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1051 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 472098 तक पहुंच गयी है। इस बीच इस महामारी से एक भी मरीज की जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 4782 पर स्थिर है।