उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति मुप्पवरपु वेंकैया नायडू ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।
श्री नायडू ने रविवार को यहां एक ट्वीट में कहा, “नीरज चोपड़ा की यह उपलब्धि, देश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
उन्होंने कहा, “विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। भावी सफलताओं के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”
गौरतलब है कि नीरज ने शनिवार (भारत में रविवार सुबह) को इतिहास रचते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
उन्होंने अमेरिका के यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ भारत को 19 साल बाद पदक दिलाया। इससे पहले भारत का एकलौता विश्व चैंपियनशिप पदक 2003 में आया था, जब अंजू बॉबी जॉर्ज ने महिला लंबी कूद में कांस्य पदक जीता था।
इसी के साथ नीरज विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिये पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय और पहले पुरुष एथलीट बन गये।