कावड़ यात्रा पर जाने से पहले करना होगा ये काम

कावड़ यात्रा पर जाने से पहले करना होगा ये काम

सिरसा, हरियाणा में पुलिस विभाग की ओर से कावड़ यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों के पंजीकरण के लिए उत्तराखंड पुलिस ने वेबसाइट जारी की है। उत्तराखंड पुलिस ने कांवडय़िों से अपील की कि असुविधा से बचने के लिए यात्रा पर आने से पहले अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो वर्ष से प्रतिबंधित रही कांवड़ यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में कांवडय़िों के आने का अंदाजा लगाया जा रहाहै। कावड़ मेला दिनांक 14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा।

पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त धर्मनगरी पहुंचते हैं। कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त ऋषिकेश,केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम व नीलकंठ महादेव मंदिर में भी दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। उत्तराखंड पुलिस ने कावड़ यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की है इसीलिए कावड़ यात्रियों से अपील है कि वे साइटों पर अपना पंजीकरण करवा कर अपने आप को सुरक्षित करें।

Related Articles

Back to top button