यूपी के इस जिले में सड़क हादसों में लगातार हो रही बढ़ोतरी
यूपी के इस जिले में सड़क हादसों में लगातार हो रही बढ़ोतरी
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और आलम यह है कि जिले में औसतन एक व्यक्ति प्रतिदिन सड़क हादसे का शिकार हो रहा है।
यातायात विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सहारनपुर जिले में पिछले दो साल केे दौरान सड़क हादसों में मृत्युदर 28 फीसदी बढ़ गयी है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रेमचंद ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2020 में सड़क हादसों में 253 लोगों की जान गई थी।
यह संख्या 2021 में बढ़कर 326 हो गई। उन्होंने बताया कि सड़क हादसों में आधे से अधिक मौत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। उत्तर प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पुलिस विभाग को सख्त दिशानिर्देश दिए थे।
इसके तहत मुख्य सड़कों पर वाहनों को खड़ा नहीं होने देने, अवैध पार्किंग और डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने एवं अतिक्रमण को हटाया जाना शामिल था। यह अलग बात है कि पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का अभी तक संज्ञान नहीं लिया है और हाइवे पर भारी वाहन सड़क किनारे खड़े होने पर कोई भी रोकथाम नहीं किया है।