यहां पर लगे भूकंप के जबरदस्त झटके,250 लोगो की मौत
यहां पर लगे भूकंप के जबरदस्त झटके,250 लोगो की मौत
काबुल ,अफगानिस्तान में मंगलवार की रात आये भीषण भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक घायल हो गये।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गई। उन्होंने कहा कि भूकंप से सर्वाधिक पक्तिका प्रांत में तबाही हुई है। वहां मलबे और बर्बाद घरों के दृश्य काफी भयावह नजर आते हैं।
बीबीसी ने एक स्थानीय सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा कि मरने वालों की संख्या 250 से अधिक होने की आशंका है। इस प्राकृतिक आपदा में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बख्तर न्यूज एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि कल रात पक्तिका और खोस्त प्रांत में आए भूकंप में 280 लोगों की जान चली गई और 600 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्विटर पर कहा, “दुर्भाग्य से, कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हुए। साथ ही कई घर नष्ट हो गए।”
उन्होंने कहा,“हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए तुरंत क्षेत्र में टीमें भेजें।”
बीबीसी ने अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के हवाले से कहा कि भूकंप का केन्द्र जमीन से लगभग 51 किमी की गहराई में स्थित था।