छांगुर पांच दिन की रिमांड पर ईडी के हवाले

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में धर्मान्तरण रैकेट के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर को प्रवर्तन निदेशालय ने पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

सोमवार को उसे कड़ी सुरक्षा में लखनऊ स्थित एनआईए के स्पेशल कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। जहां से कोर्ट ने छांगुर को सात दिन के स्थान पर पांच दिन की कस्टडी रिमांड दी है। इस दौरान परिवर्तन निदेशालय छांगुर से हवाला विदेशी फंडिंग और प्रॉपर्टी से जुड़े तमाम आर्थिक सूचनाओं पर पूछताछ करेगी।

पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने कहा कि एटीएस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। छांगुर से जुड़े 122 अवैध रूप से बने धार्मिक ढांचों पर पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा फाइनेंशली इन्वेस्टिगेशन पर पूरा फोकस किया जा रहा है। धर्मान्तरण के इस रैकेट में जो भी अपराधी या अधिकारी लिप्त होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि छांगुर के धर्मांतरण और अवैध फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय और एटीएस की संयुक्त जांच चल रही है। जमालुद्दीन का नेटवर्क भारत से लेकर सऊदी अरब और दुबई तक फैला हुआ है। अवैध धर्मांतरण के जरिए भारी मात्रा में मनी लॉन्ड्रिंग का खेल भी सामने आया है। छांगुर को कस्टडी में लेकर उसके तमाम विदेशी लिंक फंडिंग के स्रोत और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले छांगुर और उसकी गर्लफ्रेंड नसरीन को एटीएस ने 17 जुलाई से 7 दिन के रिमांड पर लिया था।

Related Articles

Back to top button