होण्डा रेसिंग इंडिया ने राइडर्स स्क्वैड की घोषणा की
होण्डा रेसिंग इंडिया ने राइडर्स स्क्वैड की घोषणा की
कोयम्बटूर, 2022 चैलेंज के लिए तैयार, होण्डा रेसिंग इंडिया ने इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी) और आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप के लिए राइडर्स स्क्वैड की शुक्रवार को घोषणा की जिसकी शुरूआत इसी सप्ताहान्त कोयम्बटूर के कारी मोटर स्पीडवे पर हो रही है।
एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप (आईएनएमआरसी) के 5 राउण्ड के इस सीज़न में प्रो स्टॉक 165सीसी कैटेगरी में 3 राइडर होण्डा की ओर से दो सैटेलाईट टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इन टीमों ने होण्डा सीबीआर150आर पर राइड करते हुए चैम्पियनशिप में टॉप पॉज़िशन्स पर आने का लक्ष्य रखा है।
नेशनल चैम्पियनशिप के साथ-साथ, 2022 आईएनएमआरसी आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप की मेजबानी भी करेगा- यह प्लेटफॉर्म भारत के नेक्स्ट-जैन राइडरों को विकसित कर अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप्स तक पहुंचने का मौका देता है। एनएसएफ250आर के 2022 सीज़न में 11 युवा राइडर मोटो 3 रेस मशीन प्लेटफॉर्म- एनएसएफ250आर पर अपना लोहा साबित करेंगे। 9 राइडर, सीबीआर150आर कैटेगरी में इस टैलेंट कप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें सबसे कम उम्र का 12 वर्ष का राइडर भी शामिल है!
होण्डा होर्नेट 2.0 वन मेक रेस जोश को नए स्तर तक ले जाएगी। इसका आयोजन 5 राउण्ड्स में होगा, हर राउण्ड देश भर से होण्डा के 15 उपभोक्ताओं को होण्डा होर्नेट 2.0 रेसिंग मशीन पर रेसिंग के रोमांच का अनुभव पाने का मौका देगा।
2022 सीज़न के बारे में बात करते हुए प्रभु नागराज- ऑपरेटिंग ऑफिसर- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘जोश और उत्साह के साथ, हम इंडियन नेशनल मोटरसाइइकल रेसिंग चैम्पियनशिप के 2022 सीज़न के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार हमारे तीन राइडर मैदान में उतरेंगेः राजीव सेथु, सेंथिल कुमार और अभिषेक वी, जो नेशनल चैम्पियनशिप में पीएस165सीसी में खिताब लाने के लिए मुकाबला करेंगे। इसी बीच, 20 युवा राइडर नई उर्जा और जोश के साथ आईडेमिट्सु होण्डा इंडिया टैलेंट कप के मैदान में उतरेंगे। रेसिंग होण्डा के डीएनए का अभिन्न हिस्सा रही है, हमें खुशी है कि हम होण्डा होर्नेट 2.0 वन मेक रेस के साथ अपने उपभोक्ताओं के लिए मोटरस्पोर्ट को सुलभ बना रहे हैं। बेहतरीन राइडरों और विशेषज्ञ टीम के साथ हमें विश्वास है कि 2022 सीज़न में हम कई खिताब लेकर ही आएंगे।’’