सोने-चांदी की कीमत में हुआ परिवर्तन,जानिए दाम

सोने-चांदी की कीमत में हुआ परिवर्तन,जानिए दाम

मुंबई, वैश्विक बाजार की तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर ग्राहक कमजोर पड़ने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया वहीं चांदी 663 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.58 प्रतिशत की तेजी लेकर 1851.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा 0.48 प्रतिशत उछलकर 1848 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.20 प्रतिशत चमककर 22.15 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

इस दौरान देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 100 रुपये सस्ता होकर 50870 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 84 रुपये फिसलकर 50875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। वहीं, इस दौरान चांदी 663 रुपये चमककर 62332 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 595 रुपये चढ़कर 62556 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Related Articles

Back to top button