शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत
शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत
मुंबई, दबाव में चल रहे शेयर बाजार ने शुक्रवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। प्रारंभिक घंटों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 1100 से अधिक अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में तकरीबन 350 अंकों का उछाल दिखा।
इस दौरान बीएसई में प्रमुख 30 कंपनियों में से सभी कंपनियां बढ़त पर कारोबार करती दिखी। जिसमें डॉ रेड्डी- 4.75 प्रतिशत, नेशलेइंड- 3.39 प्रतिशत और टाटा स्टील- 3.17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ आगे रही।
बीएसई का सेंसेक्स आज 721.74 अंक चढ़कर 53,513.97 अंक और एनएसई का निफ्टी 234.4 अंकों की वृद्धि के साथ 16,043.80 अंकों पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 325.16 अंक बढ़कर 22,394.89 अंक पर और स्मॉलकैप 26,104.01 अंकों की तेजी के साथ 26,104.01 अंकों पर खुला।
बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को 1416.30 अंक का गोता लगाकर 53 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 52792.23 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 430.90 अंक लुढ़ककर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 15809.40 अंक पर रहा था।