फिर बढ़े कोरोना के मामले,देश में सक्रिय मामले 15 हजार से अधिक
फिर बढ़े कोरोना के मामले,देश में सक्रिय मामले 15 हजार से अधिक
नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के नये मरीजों का मिलना निरंतर जारी है। इस दौरान हालांकि, सक्रिय मामलों में 375 की कमी आई है, जिसके साथ ही अब इनकी संख्या 15,044 रह गई है।
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,259 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें गुरुवार के मुकाबले 105 की कमी आई है। गुरुवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 2,364 थी। नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 31 हजार 822 हो गई है।
हालांकि, इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा एक दिन पहले के मुकाबले दोगुनी रही। जहां, गुरुवार को कोरोना की चपेट में आकर दस लोगों ने दम तोड़ा था, वहीं शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 20 दर्ज की गई। इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 24 हजार 323 हो गई है।
इस बीच, देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 191.96 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। देश में शुक्रवार को 15,12,766 टीके लगाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,614 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 92 हजार 455 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.03 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 24 बढ़कर 3,579 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 460 बढ़कर 64,75,892 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 69,457 है।
राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में सक्रिय मामले 298 घटने से 2,377 रह गये हैं। वहीं, 817 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,73,604 पर पहुंच गया जबकि मृतकों की संख्या 26,199 है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 115 बढ़ने से कुल संख्या 1,720 तक पहुंच गयी हैं। वहीं, 201 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,32,282 तक पहुंच गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,856 पहुंच गया है।
कनार्टक में सक्रिय मामले 35 घटकर 1,726 रह गये हैं। इस दौरान, 159 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,08,296 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 है।