देवघर में कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर में 6 लोगों की मौत

रांची, झारखंड में देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास आज सुबह कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में बस चालक समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

धायलों में 4 श्रद्धालु की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। सभी मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गये । हालांकि बस में सवार कुछ श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हैं।कांवरियों से भरी बस की टक्कर गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से हुई है।

Related Articles

Back to top button