इंडोनेशिया के आचेह में भूकंप के झटके

जकार्ता, इंडोनेशिया के पश्चिमी आचेह प्रांत में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि जकार्ता समयानुसार कल देर रात 1:41 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गयी।
भूकंप का केंद्र आचेह प्रांत के सबांग शहर से 247 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में और समुद्र तल से 15 किलोमीटर नीचे स्थित था।
एजेंसी ने बताया कि भूकंप से बड़ी लहरे उठने की आशंका नहीं है इसलिए सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की
गई।