आम चुनाव के बाद स्मृति ईरानी 26 मई को आ रही है अमेठी

उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी चंद्र मौली सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है।
अमेठी से आम चुनाव हारने के ठीक एक साल बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही है।इस दौरान स्मृति ईरानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगी।कार्यक्रम स्थल पर ही पूर्व सांसद जनसभा को भी संबोधित करेंगी।कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है।
स्मृति ईरानी के चुनाव हारने के ठीक एक साल बाद वापस आने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे को लेकर अलग अलग सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। स्मृति ईरानी चुनाव के बाद पहली बार अमेठी आ रही है। इससे कही न कही अमेठी के भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ में एक बार फिर ऊर्जा का संचार होगा।