चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

अहमदाबाद, चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 67वें मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा कि टीम में एक बदलाव है आर अश्विन की जगह पर दीपक हुड्डा को एकादश में जगह दी गई है।

वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा आज के मैच में कगिसो रबाडा की जगह गेराल्ड कोएत्जी को मौका दिया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

गुजरात टाइटंस (एकादश): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर, शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

चेन्नई सुपर किंग्स (एकादश): डेवन कॉन्वे, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, एम एस धोनी (कप्तान), दीपक हुड्डा, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, अंशुल काम्बोज और खलील अहमद।

Related Articles

Back to top button