उत्तर प्रदेश में प्रचंड तपिश से राहत पहुंचायेंगी फुहारें

लखनऊ, प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश में 23 मई को आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं जिसके चलते तापमान में मामूली गिरावट आने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार निचले क्षोभमंडल में प्रदेश के दक्षिणी भाग से होकर पाकिस्तान से बांग्लादेश तक विस्तृत द्रोणी के कारण चल रही आर्द्र पुरवा के प्रभाव से बुन्देलखण्ड को छोड़कर प्रदेश के अन्य हिस्सों में दैनिक उतार चढ़ाव के बावजूद यद्यपि अधिकतम तापमान सामान्य अथवा सामान्य से कम बने हुए हैं। हालांकि वायुमण्डलीय आर्द्रता का स्तर बढ़ने से आभासी तापमान वास्तविक तापमान से अधिक होने के परिणामस्वरूप उमस भरी गर्मी अभी भी जारी है।

उन्होने बताया कि बुन्देलखण्ड एवं आसपास के क्षेत्रों में अभी तक आ रही पछुआ के कारण बांदा एवं झाँसी में 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किए गए। इस दौरान प्रदेश के तराई इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी रिकार्ड की गई।

विभाग के अनुसार आगामी 24-48 घण्टों के दौरान इन परिस्थितियों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा 22 मई को अरब सागर में सम्भावित निम्न दाब क्षेत्र एवं इसके उत्तरोत्तर घानीभूत होते हुए उत्तर दिशा की ओर बढ़ने से अरब सागर से आने वाली नम दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं का प्रदेश में चल रही पुरवा हवाओं के साथ समागम के परिणामस्वरूप 23 मई से प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता दोनों में वृद्धि होने से तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button