राष्ट्रपति ट्रम्प का एपल से भारत में आईफोन न बनाने का आग्रह

नयी दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एपल से भारत में आई फोन बनाने की बजाय अमेरिकी में ही इसके उत्पादन को बढाने पर ज्यादा ध्यान देने का आग्रह किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कतर की यात्रा के दौरान एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के साथ मुलाकात के बाद कहा “असली दिक्कत है कि टिम कुक भारत में आईफोन का निर्माण कर रहे हैं लेकिन मैं नहीं चाहता कि वह भारत में इसे बनाए। हालांकि इस बातचीत का सबसे बेहतर नतीजा यह रहा कि वह अमेरिका में भी अपना उत्पादन बढ़ाने को तैयार हैं।”

अमेरिकी राष्ट्रपित का कहना है कि भारत में टैरिफ सबसे ज्यादा है इसलिए वहां कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उन्होंने टिम कुक से कहा है कि वह भारत में अपना संयंत्र स्थापित न करें।

Related Articles

Back to top button