मुख्य सचिव से आस्ट्रेलिया के स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की भेंट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मंगलवार को आस्ट्रेलिया के स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ग्रिम्स, प्रशिक्षण तथा मानक अधिकारी ज्योफ ब्रैग ने भेंट की और सोलर रूफटॉप क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण और विकास पर चर्चा की।

मुख्य सचिव ने चर्चा में कहा कि उत्तर प्रदेश में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनायें हैं। पीएम सूर्यघर योजना के तहत सरकार सोलर रूफटॉप लगाने के लिए आकर्षक सब्सिडी प्रदान कर रही है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिल रहा है। सोलर पैनल लगवाने से न केवल बिजली के बिलों में भारी कमी आ रही है, बल्कि लोग अतिरिक्त ऊर्जा से आय में वृद्धि भी कर रहे हैं। बढ़ती मांग के कारण इससे सेक्टर में रोजगार के नवीन अवसर सृजित हो रहे हैं।

स्मार्ट एनर्जी काउन्सिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ग्रिम्स ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोलर पीवी डिजाइनरों और इंस्टॉलरों के कौशल विकास के लिए कार्य करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि काउन्सिल उत्तर प्रदेश सरकार के साथ कार्य करने को लेकर अत्यधिक उत्साहित है।

दोनों पक्षों द्वारा सोलर पंपिंग और नवीकरणीय हाइड्रोजन सहित प्रमुख क्षेत्रों में आगे सहयोग की संभावना पर भी सकारात्मक चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव कौशल विकास मिशन श्री हरिओम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button