कुशीनगर में बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से मौसम खुशनुमा

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से मौसम खुशनुमा हो गया।
नेपाल की तरफ से आए काले घने बादलों के कारण मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ठंडी हवाएं चलीं। कहीं बूंदाबांदी हुई तो तेज बारिश के साथ कहीं ओले गिरे। इससे लोगों को मार्च की गर्मी से निजात मिली। मौसम सुहाना हो गया। ग्रामीण इलाकों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले।
मौसम के बदले मिजाज से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश और ओले से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना है। पूर्वी यूपी में मार्च के महीने में मई जैसी गर्मी पड़ रही है। बीते दो दिनों से अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पूर्वी यूपी में सोमवार को काले घने बादल छा गए। नेपाल की तरफ से आए बादलों के कारण सुबह 8:30 से तेज हवाएं चलीं। पूरे जनपद क्षेत्र में गरज-चमक के साथ कई जगहों पर छींटे पड़े।जिले में सच करौली, हाटा , कसया , फाजिलनगर क्षेत्र में ओले भी गिरे। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस मौसम में बदलाव के कारण अगले दो दिन तक दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।