फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में प्रयागराज अव्वल

लखनऊ फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में प्रयागराज,लखनऊ और बरेली ने सराहनीय प्रदर्शन किया है।
राज्य कार्यक्रम अधिकारी फाइलेरिया डॉ. एके चौधरी के अनुसार एमडीए राउंड 10 से 25 फरवरी तक प्रदेश के 14 जिलों के 45 ब्लाक में चलाया गया जिसमें कुल 1.10 करोड़ लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया। लक्ष्य के सापेक्ष 95.97 लाख लोगों को दवा खिलाई गई। प्रयागराज, लखनऊ और बरेली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे।

उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खिलाने के लिए एमडीए राउंड का मापअप राउंड 27 फरवरी से चार 4 मार्च तक चलाया जाएगा ताकि जो लोग छूट गए हैं उन्हें भी कवर किया जा सके।

डॉ चौधरी ने बताया कि देश-प्रदेश से वर्ष 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को छूने के लिए जरूरी है कि इसी वर्ष एमडीए राउंड को खत्म किया जाए इसलिए शत प्रतिशत लोगों तक पहुंचना जरूरी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से मापअप राउंड में अतिगंभीरता दिखाने के लिए और बचे प्रत्येक व्यक्ति को दवा खाने की अपील की है।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने एमडीए अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि अब सभी जिले मापअप राउंड के दौरान प्रत्येक छूटे व्यक्ति तक पहुंचें और उसे फाइलेरियारोधी दवा खिलाएं। इसके लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लें। सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि मापअप राउंड के दौरान मानिटरिंग प्रक्रिया को मजबूत करें और शत प्रतिशत आच्छादन के लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने जनसामान्य से भी सहयोग की अपील की है जिससे हम 2027 तक प्रदेश को फाइलेरिया मुक्त कर सकें।

Related Articles

Back to top button