तेजस्वी का आठवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम 30 जनवरी से

पटना, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आठवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 30 जनवरी से सीवान से होगी।

बिहार राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने सोमवार को बताया कि श्री तेजस्वी कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के क्रम में 30 जनवरी को सीवान जिला के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 31 जनवरी को सारण, 01फरवरी को वैशाली जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

श्री अहमद ने बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की हस्ताक्षर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है। इस संबंध में राज्य कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से जारी है।आगे के अन्य जिलों के कार्यक्रमों की सूचना बाद में दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button