एआई फीचर्स के साथ ओप्पो इंडिया ने पेश की रेनो 13 सीरीज़

लखनऊ , ओप्पो इंडिया ने सोमवार को यहां एआई फीचर्स के साथ पॉपुलर रेनो13 5जी सीरीज़ बाजार में पेश की। सीरीज में इमेजिंग और प्रोडक्टिविटी के लिए एक फ्लैगशिप स्तर का कैमरा सिस्टम, मीडिया टेक डायमेंसिटी 8350 एसओसी चिपसेट तथा कई अत्याधुनिक एआई फीचर्स दिए गए हैं। सीरीज़ में दो स्मार्टफोन, रेनो13 और रेनो13 प्रो शामिल हैं, जिनमें धूल और पानी को सहने की क्षमता है। रेनो13 सीरीज़ में 80 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।

37 हजार 999 रुपये की शुरुआती कीमत में यह स्मार्टफोन मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स, ओप्पो ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। ओप्पो रेनो13 5जी में फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई और एयरोस्पेस ग्रेड एलुमीनियम फ्रेम की सुरक्षा दी गई है। इस डिवाइस में ट्राई-माईक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो ज़ूम है तथा, इसके फ्रंट और बैक कैमरा एक साथ ड्युअल 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। रेनो13 में क्रिएटिविटी के लिए एआई लाइवफोटो फीचर दिया गया है, जो शटर दबाए जाने के 1.5 सैकंड पहले से लेकर 1.5 सेकंड बाद तक की वीडियो क्लिप को अपने आप रिकॉर्ड कर लेता है।

ओप्पो रेनो13 में कई जेन-एआई फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर्स के दैनिक काम आसान बनाते हैं। इसके एआई टूल बॉक्स 2.0 में स्क्रीन ट्रांसलेटर, एआई राइटर, एआई रिप्लाई और एआई रिकॉर्डिंग समरी जैसे प्रोडक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं, जो ऑफिस मीटिंग्स को पांच घंटे तक इंग्लिश या हिंदी में रिकॉर्ड कर सकते हैं और नोट्स, सारांश एवं ट्रांस्क्रिप्ट्स तैयार कर सकते हैं।

रेनो13 में एआई स्टूडियो, जेनएआई की मदद से फोटो को साई-फाई से लेकर विंटेज या कार्टून तक पहले से निर्धारित अनेक प्रारूपों में बदल सकता है। यूज़र्स एआई मोशन की मदद से स्टिल इमेजेस को एनिमेटेड बना सकते हैं, या एआई रीइमेज की मदद से 20 से ज्यादा टैंपलेट्स द्वारा फोटो को फिर से इंटरप्रेट कर सकते हैं।

इसके अलावा, गूगल के सर्कल टू सर्च फीचर से यूज़र्स होम बटन या नेविगेशन बार को लंबा प्रेस करके स्क्रीन पर कुछ भी तुरंत सर्च कर सकते हैं। गूगल जेमिनी ऐप यूज़र्स को एआई -चालित इंटरैक्शन के जरिए अपनी प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी बढ़ाने में समर्थ बनाता है।

ओप्पो रेनो13 5जी की सभी ऑफर्स को शामिल करने के बाद 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट की कीमत 34 हजार 199 रुपये, 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये तय की गई है। वहीं, रेनो13 प्रो 5जी भी दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जहां सभी ऑफर्स के बाद 12जीबी 256जीबी वेरिएंट की प्रभावी कीमत 44 हजार 999 और 12 जीबी + 512जीबी वेरिएंट की कीमत 49 हजार 499 रुपये होगी।

Related Articles

Back to top button