अयोध्या में पर्यटकों के ठहरने के लिये अब भरपूर ठिकाने

अयोध्या,  भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को अब उचित कीमत पर ठहरने के लिये अब आवासीय भवनो की कमी नहीं रहेगी। जिले में होम स्टे योजना के तहत 1061 भवनों को पेंइग गेस्ट के तौर पर पंजीकृत किया जा चुका है।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या के शहरी क्षेत्र में कुम्भ प्रयाग से रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिये 1061 भवनों को पेंइग गेस्ट एवं होम स्टे योजना के माध्यम से पंजीकृत किया जा चुका है। इस होम स्टे योजना में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना से भवन स्वामियों की आय में वृद्धि भी हो रही है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ावा देने और यहां के नागरिकों के आय के स्रोतों में वृद्धि करने के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण होम स्टे योजना की शुरुआत की गयी है। ग्रामीण होम स्टे योजना के अन्तर्गत ग्राम सुरवारी के एक व दर्शन नगर के दो भवन स्वामियों को प्रमाणपत्र दिया गया है।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल, विधायक सदर वेदप्रकाश गुप्ता, नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह व उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में यह प्रमाण पत्र वितरित किया गया है।

दयाल ने कहा कि ग्रामीण होम स्टे योजना से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को ग्रामीण जीवन का अनुभव प्राप्त होगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अयोध्या के श्रद्धालुओं के आतिथ्य का अवसर मिलेगा और उनकी आय भी बढ़ेगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण के लोगों को जागरूक कर इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा। होम स्टे की बुकिंग दिव्य अयोध्या आनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button