बस्ती मण्डल में मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर लाखों ने लगायी पवित्र डुबकी

बस्ती, उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने पुरोहितों को दानपुण्य करके लोगों को खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कराया है।

सनातन धर्म के जानकार पण्डित विशाल पाण्डेय ने मंगलवार को यहां बताया कि मण्डल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कड़ाके की ठण्ड के बावजूद श्रद्धालुओं ने अमहट घाट, बानगंगा, शाहपुरराप्तीनदी घाट, कबीरचौरा आमीनदी सहित अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर अपने पुरोहितों को दानपुण्य करके परिवार की सुख, समृद्धि एवं धनधान्य की कामना करते हुए लोगों को खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कराया गया है। कुछ श्रद्धालुओं ने अपने घर पर ही स्नान करके शुभ मुहूर्त में दानपुण्य किया है खिचड़ी बनाने और

खाने से घर में सुख-समृद्धि आती है इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है तब उस काल खण्ड में हम मकर संक्रांति मनाते है।

उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में आज खरमास खत्म हो गया है 16 जनवरी से सहालग शुरू हो जायेगी इस साल 65 शुभ मुहूर्त का योग बना है। 16 जनवरी को वैवाहिक लग्न का पहला दिन है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने बताया है कि मकर संक्रांति के मौके पर तीनों जनपदों में सुरक्षा के कड़े
प्रबन्ध किये गये है सभी मदिरों का पुलिस द्वारा निगरानी किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button