कश्मीर के तापमान में भारी गिरावट, गुलमर्ग में तापमान शून्य से 10.0 डिग्री कम
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में नए साल के आने से पहले ही सभी पर्यटक स्थलों पर रात का तापमान गिर गया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.0 डिग्री सेल्सियस कम, पहलगाम में शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस कम और सोनमर्ग में शून्य से 9.9 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।
श्रीनगर में मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि दो पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर पर तेजी से प्रभाव डालने और हलके हिमपात की उम्मीद है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन से छह जनवरी के दौरान एक मध्यम पश्चिमी तूफान के आसार हैं और कश्मीर संभाग के कई स्थानों तथा जम्मू संभाग के छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम हिमपात हो सकता है। कश्मीर घाटी में साल के अंत तक शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।”
मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के मैदानी/ऊंचे इलाकों सहित सड़कों पर हिमपात, उप-ठंड तापमान और बर्फीली स्थितियों को देखते हुए, पर्यटकों/यात्रियों/ट्रांसपोर्टरों को प्रशासनिक/यातायात सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है।
श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में मौसम की स्थिति में कोई कमी नहीं आई है, जिससे प्रमुख जलस्रोत जम गए हैं और सामान्य जीवन बाधित हो गया है।