प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1857 विद्रोह के वीरों को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1857 विद्रोह के वीरों को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 1857 के विद्रोह में शामिल वीरों के उत्कृष्ट साहस के लिए मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा, “इस दिन 1857 में ऐतिहासिक प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ, जिसने हमारे साथी नागरिकों के बीच देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित किया और औपनिवेशिक शासन को कमजोर करने में योगदान दिया। मैं 1857 के विद्रोह का हिस्सा रहे उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने अतुल्य साहस का परिचय दिया था।”

गौरतलब है कि 1857-59 का विद्रोह भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के खिलाफ एक व्यापक लेकिन असफल विद्रोह था। यह ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना के सिपाहियों के विद्रोह के रूप में शुरू हुआ लेकिन अंततः इसे जनता की भागीदारी मिल गयी।

इस विद्रोह को कई नामों से जाना जाता है जैसे भारतीय विद्रोह, महान विद्रोह, 1857 का विद्रोह, भारतीय विद्रोह और प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आदि।

Related Articles

Back to top button