एक पेड़ मां के नाम अभियान में सौ करोड़ वृक्षारोपण : PM मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’अभियान में पांच माह के भीतर सौ करोड़ से अधिक वृक्षारोपण होने और कई अन्य प्रकार के कीर्तिमान कायम पर खुशी का इजहार किया है और कहा, “एक पेड़ लगा कर हम अपनी मां की उपस्थिति को हमेशा के लिए जीवंत बना सकते हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “मैं आपसे देश की एक ऐसी उपलब्धि साझा करना चाहता हूं जिसे सुनकर आपको खुशी भी होगी और गौरव भी होगा और अगर आपने नहीं किया है, तो शायद पछतावा भी होगा। कुछ महीने पहले हमने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया था। इस अभियान में देश-भर के लोगों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इस अभियान ने सौ करोड़ पेड़ लगाने का अहम पड़ाव पार कर लिया है। सौ करोड़ पेड़, वो भी, सिर्फ पाँच महीनों में – ये हमारे देशवासियों के अथक प्रयासों से ही संभव हुआ है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “इससे जुड़ी एक और बात जानकर आपको गर्व होगा। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब दुनिया के दूसरे देशों में भी फैल रहा है। जब मैं गुयाना में था, तो वहां भी, इस अभियान का साक्षी बना । वहां मेरे साथ गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, उनकी पत्नी की माता जी, और परिवार के बाकी सदस्य, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में शामिल हुए।”

उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में ये अभियान लगातार चल रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत, पेड़ लगाने का रिकॉर्ड बना है- यहां 24 घंटे में 12 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए गए। इस अभियान की वजह से इंदौर की रेवती हिल्स के बंजर इलाके, अब, हरे भरे इलाके में बदल जाएंगे । राजस्थान के जैसलमेर में इस अभियान के द्वारा एक अनोखा रिकॉर्ड बना – यहां महिलाओं की एक टीम ने एक घंटे में 25 हजार पेड़ लगाए। माताओं ने मां के नाम पेड़ लगाया और दूसरों को भी प्रेरित किया। यहां एक ही जगह पर पाँच हज़ार से ज़्यादा लोगों ने मिलकर पेड़ लगाए – ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कई सामाजिक संस्थाएँ स्थानीय जरूरतों के हिसाब से पेड़ लगा रही हैं । उनका प्रयास है कि जहां पेड़ लगाए जाएँ वहाँ पर्यावरण के अनुकूल पूरा पारिस्थितकीय तंत्र विकसित हो। इसलिए ये संस्थाएँ कहीं औषधीय पौधे लगा रहीं हैं, तो कहीं, चिड़ियों का बसेरा बनाने के लिए पेड़ लगा रहीं हैं। बिहार में ‘जीविका स्वसहायता समूह’ की महिलाओं ने 75 लाख पेड़ लगाने का अभियान चला रहीं हैं । इन महिलाओं का फोकस फल वाले पेड़ों पर है, जिससे आने वाले समय में आय भी की जा सके ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर कोई भी व्यक्ति अपनी माँ के नाम पर पेड़ लगा सकता है। अगर माँ साथ है तो उन्हें साथ लेकर आप पेड़ लगा सकते हैं, नहीं तो उनकी तस्वीर साथ में लेकर आप इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। पेड़ के साथ आप अपनी सेल्फी भी माई गॉव डाॅट इन पर पोस्ट कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “माँ, हम सबके लिए जो करती है हम उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते, लेकिन, एक पेड़ माँ के नाम लगाकर हम उनकी उपस्थिति को हमेशा के लिए जीवंत बना सकते हैं।”

Related Articles

Back to top button