कार्तिक पूर्णिमा में देवीपाटन मंडल में आस्था का सैलाब
गोण्डा, उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल के गोण्डा व बलरामपुर जिलों में शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू , घाघरा , राप्ती , टेढ़ी , मनोरमा , विसुही , कुआनो समेत सभी प्रमुख नदियो में सरोवरों और पोखरों में लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान दान किया।
गोण्डा में कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में बह रही सरयू नदी के सकरौर , परसपुर क्षेत्र के पसका में स्थित सरयू,घाघरा और टेढ़ी नदियों के संगम ,सदर के सोनरसा ,तिर्रे मनोरमा ,टेढ़ी नदी , घाघरा, कुआनो और विसुही व अन्य सरोवरों पोखरों में लाखों महिलाओं व पुरुष भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाकर स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर मनोकामनाये मांगी।
इस अवसर पर भक्तों ने गोदान , अन्नदान , फलदान कर ब्राह्मणों को दक्षिणा लेकर आशीर्वाद लिया। छपिया थानाक्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक और पौराणिक भगवान घनश्याम जी की जन्मस्थली स्वामी नारायण मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में डुबकी लगाकर भगवान स्वामी नारायण के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर , उतरौला व सदर तहसील क्षेत्रों में बह रही राप्ती नदी के तटों पर मेलार्थियो ने नदियो में स्नान कर स्वयं को तृप्त किया l देवीपाटन परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सभी मेला स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये।
पुलिस,जलपुलिस व प्रशासन संग पीएसी , होमगार्ड , पीआरडी के अतिरिक्त अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।