प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपोत्सव कार्यक्रम होगा खास

अयोध्या, भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर नव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव इस बार बेहद खास होगा। सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के अष्टम दीपोत्सव के भव्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये कल अर्थात् 30 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12.40 बजे अयोध्या आयेंगे। वह अपने राजकीय विमान से रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग द्वारा बनायी गयी प्रदर्शनी एवं धातुओं का अवलोकन करेंगे।

उन्होंने बताया कि रामकथा पार्क हैलीपैड पर भरत मिलाप कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। राम की पैड़ी सरयू तट पर सरयू आरती में शामिल होने के बाद वहां से निकलकर राम की पैड़ी अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेकर वहां पर फायर क्रैकर शो का अवलोकन करेंग।

मुख्यमंत्री राम की पैड़ी से निकलकर मुख्य मंच रामकथा पार्क में अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय रामलीलाओं का मंचन देखेंगे। इसके बाद वह सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर एवं श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे। तत्पश्चात् मणिरामदास छावनी के महंत एवं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास से मिलने के बाद विश्व हिन्दू परिषद मुख्यालय कारसेवकपुरम् में पूज्य संतगणों के साथ बैठक करेंगे। वहां से निकलकर रामकथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिये रवाना हो जायेंगे।

Related Articles

Back to top button