यूपी के 15 शहरों में बनेंगे निजी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क
उत्तर प्रदेश के 15 शहरों में बनेंगे निजी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर राज्य को इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिये 15 शहराें में निजी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रदेश में ‘प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क’ (पीआईपी) बनाने के लिये चिन्हित जिलों में योजना का खाका तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति से इसके लिये लखनऊ, उन्नाव, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, औरैया, हमीरपुर, जालौन, नोएडा, गाज़ियाबाद, मेरठ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, गोरखपुर और प्रयागराज जिले चिन्हित कर लिये गये हैं।
सूत्रों के अनुसार उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीसी) के सहयोग से इंडस्ट्रियल पार्क के लिये पीआईपी को बढ़ावा दिया जायेगा। इस कड़ी में प्रदेश के पहले पीआईपी के लिये उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे जमीन चिन्हित की गयी है।
यूपीएसआईडीसी के सूत्रों ने बताया कि इस योजना के प्रारंभिक चरण में पीआईपी के दायरे में आने वाले उद्योगों को भी सूचीबद्ध कर लिया गया है। इनमें वस्त्र उद्योग (टेक्सटाइल), रेडीमेड कपड़े, खाद्य प्रसंस्करण, इत्र, पीतल उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के उद्योग शामिल हैं।