दुनिया में अपनी संस्कृति की छाप छोड़ेगा प्रयागराज महाकुंभ
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 12 साल बाद जनवरी 2025 में लगने वाला महाकुंभ में प्रयागराज वैश्विक मंच में अपनी सुरक्षा, स्वच्छता और संस्कृति की छाप छोड़ेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा “ ये वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जनवरी 2025 में 12 वर्ष बाद दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मेला महाकुंभ का प्रयागराज में आयोजन होने जा रहा है। हमारा प्रयागराज वैश्विक मंच में अपनी सुव्यवस्था, सुरक्षा और संस्कृति की छाप छोड़ेगा। दुनिया से आने वाले सनातनधर्मियों का हमारे प्रयाराजवासियों को एक बार और अवसर मिलेगा।”
उन्होंने कहा “ वर्ष 2013 के कुंभ में जो आया और यहां की अव्यवस्थाओं को देखने के बाद यही संकल्प लिया कि इस तरह की व्यवस्था में प्रयागराज दोबारा नहीं आऊंगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प में जब 2019 में कुंभ हुआ, तब सभी लोगों ने मिलकर अथक परिश्रम किया। परिणाम क्या रहा-2019 में कुंभ कैसे होता है, प्रयागराज ने बता दिया। बता दिया कि कुंभ स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का एक मॉडल होता है। प्रयागराज का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा था।”