महाराष्ट्र विधानपरिषद पर रचित पुस्तक का विमोचन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु
मुंबई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आगामी 03 सितंबर को महाराष्ट्र विधानपरिषद की शताब्दी के उपलक्ष्य में सेंट्रल हाॅल में ‘उच्च सदन की आवश्यकता और महत्व’ नामक पुस्तक का विमोचन करेंगी।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के चयनित सदस्यों को ‘उत्कृष्ट सांसद’ और ‘उत्कृष्ट भाषण’ पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन , विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल, विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल और दोनों सदनों में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे और विजय वडेट्टीवार मौजूद रहेंगे।
वर्ष 1995 से दोनों सदनों के सदस्यों को हर साल ‘उत्कृष्ट सांसद’ और ‘सर्वश्रेष्ठ भाषण’ पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता रहा है।