श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच 8वें मुहर्रम का जुलूस निकाला गया
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को हजारों शिया मुसलमानों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारंपरिक गुरु बाजार से श्रीनगर मार्ग व डलगेट तक 8वें मुहर्रम का जुलूस निकाला।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने लगातार दूसरे साल रविवार को गुरु बाजार से बुद्धशाह पुल और एम.ए. रोड, श्रीनगर से लेकर डलगेट तक जुलूस की अनुमति दे दी। पारंपरिक काले परिधानों में सजे शोक मनाने वाले पुरुष, महिलाएं और बच्चे शतरंज खेलते और धार्मिक भजन गाते हुए गुरु बाजार से डलगेट तक झंडे थामे सड़कों पर मार्च करते देखे गये। प्रशासन ने मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पानी, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं सहित पर्याप्त व्यवस्था की है।
गुरु बाजार से लेकर डलगेट तक की सड़कों पर सुरक्षा बल तैनात हैं, जिसमें मौलाना आज़ाद रोड भी शामिल है। मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए श्रीनगर में कई मार्गों पर यातायात को रोक दिया गया है या अन्य मार्गों पर मोड़ दिया गया है। मुहर्रम जुलूस के साथ उच्च सुरक्षा और नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी मार्च कर रहे थे।