मोदी ने तीसरी जीत को बड़ी उपलब्धि, जनता के असीम स्नेह का परिणाम बताया
वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता की विशाल आकांक्षाओं और अथाह अपेक्षाओं के बीच अपनी सरकार की जीत को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए मंगलवार को कहा कि यह उनकी सरकार के प्रति लोगों के विश्वास का परिणाम है।
उन्होंने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में अपनी लगातार तीसरी व्यक्तिगत जीत के लिए क्षेत्र की जनता का आभार जताया और कहा कि उन्हें काशी की जनता के स्नेह तथा विश्वनाथजी एवं गंगाजी के आशीर्वाद से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र में मंगलवार को पहली बार आए और यहां एक सभा से किसाना सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 9.26 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये जारी किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“काशी के लोगोंने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधानसेवक बनाने का सौभाग्य मिला है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा,“दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे।लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है।”
उन्होंने कहा कि भारत में किसी सरकार के हैट्रिक बनाने का अवसर 60 साल बाद आया है। उन्होंने जनता के विश्वास को अपनी पूंजी बताते हुए कहा,“भारत जैसे देश में जहां युवा आकांक्षाएं इतनी बड़ी है, जहां जनता के अथाह सपने हैं, वहां लोग अगर किसी सरकार को 10 साल के काम के बाद फिर सेवा का अवसर देते हैं तो यह बहुत बड़ी बात है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में पूरी कृषि व्यवस्था की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा,“हमें वैश्विक बाजार को ध्यान में रखना होगा, वैश्विक रूप से सोचना होगा। हमें दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भर बनना है और कृषि निर्यात में अग्रणी बनाना है।’’
ज्ञान की राजधानी के रूप में काशी की प्रतिष्ठा को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने इस प्राचीन शहर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा शहर बन गया है जिसने पूरी दुनिया को सिखाया है कि कैसे एक विरासत शहर शहरी विकास की नई कहानी लिख सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “काशी में हर जगह विकास के साथ-साथ विरासत का मंत्र भी दिखाई देता है। और इस विकास से सिर्फ काशी को ही लाभ नहीं हो रहा है। पूरे पूर्वांचल से जो परिवार अपने काम और जरूरतों के लिए काशी आते हैं, उन्हें भी इन सभी कार्यों से बहुत मदद मिलती है।” उन्होंने कहा, “बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के विकास की यह नई गाथा निरंतर जारी रहेगी।”
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।