अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा
नयी दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और आयुष मंत्रालय सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने यहां बताया कि आगामी 21 जून को मनायें जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयां योग अभ्यास के लाभों के बारे में जागरूकता के साथ-साथ कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम गतिविधियों का आयोजन करने की तैयारी कर रही हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो, प्रसार भारती, न्यू मीडिया विंग और अन्य विभिन्न मीडिया इकाइयों ने प्रमुख गतिविधियों की योजना बनाई है।
लोक सेवा प्रसारक, प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी नेटवर्क से विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। दूरदर्शन विशेष लाइव मॉर्निंग शो के साथ-साथ योग विशेषज्ञों के साथ कार्यक्रम और साक्षात्कार प्रसारित करेगा।
आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन ‘मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान’ के सहयोग से योग को जीवन शैली के रूप में बढ़ावा देने और लोगों के समग्र स्वास्थ्य के लिए कार्यक्रम प्रसारित करेगा। आयुष मंत्रालय ने एक ‘योग गीत’ तैयार किया है जिसे सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किया जाएगा।