इंडिया गठबंधन की यूपी में 60 सीटें पक्की: रामगोपाल यादव
इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन कम से कम 60 सीटों पर जीत हासिल करके भाजपा को बुरी तरह से पटखनी देगा।
प्रो.रामगोपाल यादव ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धैर्य रखने की जरुरत है। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को 60 सीटे जीतने जा रही है। समाजवादी पार्टी जो कुछ भी कह रही है वह कल चार जून को मतगणना के बाद वास्तविकता के रुप में सामने होगा।
उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव की मतगणना होने जा रही है। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में प्रचंड जीत दर्ज करने जा रहा है। वाराणसी के चारों तरफ़ की सीटें गठबंधन जीत रहा है, गोरखपुर के आस पास की सभी सीटें गठबंधन जीत रहा है और लखनऊ के चारों तरफ़ की सीटें भी गठबंधन ही जीत रहा है।
प्रो.रामगोपाल यादव ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि एग्जिट पोल वालों ने ये भी नहीं देखा कि प्रधान मंत्री, मुख्य मंत्री और रक्षामन्त्री के क्षेत्रों के आस पास की सारी सीटें जब बीजेपी हार रही है तो जीत कहाँ रही होगी।
उन्होने कहा कि दूसरी तरफ़ कन्नौज और रायबरेली जहां से क्रमशः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश और राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं वहाँ के चारों तरफ़ गठबंधन ही जीत रहा है। इसलिए समाजवादी पार्टी के इस दावे पर की यूपी में इंडिया गठबंधन कम से कम साठ सीटें जीत रहा है कोई शंका नहीं होनी चाहिए।