ललितपुर में भीषण गर्मी से सैंकड़ों चमगादड़ों की मौत
ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में भीषण गर्मी के प्रकोप से गुरूवार को सैंकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई।
थाना जाखलौन के ग्राम में जानकी कुंड तालाब के किनारे प्राचीन बरगद के पेड़ के नीचे सैंकड़ों की संख्या में चमगादड़ मृत अवस्था मिलें, जब वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी, सूचना मिलने पर मौके पर वन विभाग के कर्मियों ने मृत चमगादड़ों को एकत्रित कर उनकी गिनती करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों ने वन कर्मियों व जिला प्रशासन से चमगादड़ों का मेडीकल परीक्षण करवाने की मांग की है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गर्मी के तेवर तल्ख बने हुये है और झांसी,ललितपुर समेत समूचे बुंदेलखंड में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है।