रायबरेली से दिनेश प्रताप और कैसरगंज से करण भूषण होंगे भाजपा उम्मीदवार
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिये उम्मीदवारों की घोषणा गुरुवार को कर दी।
रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव के मैदान में उतारे गये हैं। 56 वर्षीय दिनेश प्रताप 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मैदान में थे हालांकि उन्हे गांधी परिवार के गढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस हाईप्रोफाइल सीट पर आज शाम तक कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान होने की संभावना है।
उधर, कैसरगंज लोकसभा सीट से यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ब्रजभूषण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। करण भूषण ने आज ही कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के संभावित प्रत्याशी के रूप में चार सेट नामांकन पत्र खरीदा था ।
सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने गुरुवार को यूनीवार्ता को बताया कि भारतीय जनता पार्टी हाईकमान के निर्देश पर करन भूषण सिंह का कमल निशान के लिए कैसरगंज लोकसभा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर चुनावी प्रक्रियायें पूरी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पार्टी का औपचारिक उम्मीदवार घोषणा पत्र मिलते ही शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तिथि को करन भूषण नामांकन करेंगे।