चुनाव आयोग ने की तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की।
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजित समीक्षा-गोष्ठी में संबंधित प्रदेशों और क्षेत्रों में तीसरे चरण के चुनाव की निगरानी के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे चरण के लिए कुल 265 केंद्रीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इनमें विशेष पर्यवेक्षक, सामान्य पर्यवेक्षक , पुलिस पर्यवेक्षक और व्यय-पर्यवेक्षक शामिल हैं।
समीक्षा बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू उपस्थित थे।
लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सात मई को कराया जाएगा। तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 94 सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें पश्चिम बंगाल और असम की चार-चार, बिहार पांच, छत्तीसगढ़ सात, गुजरात 26, कर्नाटक 14, मध्य प्रदेश आठ, महाराष्ट्र 11, उत्तर प्रदेश 10, गोवा दो, दादरा-नगर हवेली और दीव दो तथा जम्मू-कश्मीर की एक सीट है।
गुजरात की सूरत सीट पर नाम वापसी के बाद केवल एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गया है इस कारण वहां मतदान कराने की आवश्यकता नहीं है।