भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किये लोकसभा प्रभारी नियुक्त
जयपुर, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के अनुसूचित जाति मोर्चा के लोकसभा प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा ये नियुक्तियां की गई।
जोधपुर में ललित लकवाल, टोंक- सवाईमाधोपुर में लालाराम बैरवा विधायक, चुरू में बी.एल. नवल, उदयपुर में भजनलाल रोलन, जयपुर में रामकिशन वर्मा, जयपुर ग्रामीण में मुकेश किराड, सीकर में राकेश बीदावत को लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस प्रकार एससी मोर्चा के द्वारा सभी 25 लोकसभा सीटों पर लोकसभा प्रभारी व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
सभी प्रभारी एवं सह-प्रभारी मिलकर मोर्चा द्वारा निर्धारित विधानसभा सम्मेलन, डा. अम्बेडकर जयन्ती व हर घर सम्पर्क अभियान के तहत सभी अनुसूचित जाति के मतदाताओं से सम्पर्क कर अधिकाधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करवाकर राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने में अहम भूमिका निभायेंगे।
इसके साथ ही श्री मेघवाल द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों का कार्य विभाजन किया गया। प्रचार अभियान व प्रवास कार्यक्रम के लिए प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग एवं मुकेश किराड, संगठन संरचना एवं चुनाव संबंधी नियुक्तियां के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष ललित लकवाल एवं सहकोषाध्यक्ष राकेश बीदावत, सामाजिक सम्पर्क अभियान के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष भजनलाल रोलन व बी.एल.नवल, सोशल मीडिया व आईटी प्रबंधन के लिए संजय चंदेल व पूजन अटल, मीडिया प्रबंधन के लिए जगदीश राजवंशी तथा प्रचार सामग्री वितरण हेतु रामावतार कुलदीप को नियुक्त किया गया।