अत्याधुनिक सुरक्षित संचार के लिए सी-डॉट के साथ तालमेल महत्वपूर्ण: वायु सेना प्रमुख
नयी दिल्ली, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने आधुनिक युद्ध में नेटवर्क केंद्रित से डेटा केंद्रित तक बदलते परिदृश्य के मद्देनजर प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र सी – डॉट से उन्नत और अत्याधुनिक सुरक्षित संचार समाधानों के लिए वायु सेना के साथ बेहतर तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया है।
वायु सेना प्रमुख ने मंगलवार को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स सी-डॉट का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। सी-डॉट रक्षा संचार और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के लिए स्वदेशी, सुरक्षित दूरसंचार समाधान विकसित करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
सी-डॉट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने वायु सेना प्रमुख को वायु सेना की जरूरतों और आवश्यकताओं के अनुसार अत्याधुनिक सुरक्षा समाधान विकसित करने के लिए सी-डॉट की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।