जानिए किस मामले में भेजा गया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को जेल

नई दिल्ली, बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव  को नोएडा पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.

यूट्यूबर एल्विश यादव को एक पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के संबंध में  आज यहां की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पहले नोएडा के सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. यादव पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपियों में से एक हैं. अधिकारियों ने कहा कि पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और जमानत पर बाहर चल रहे थे.

इन पांचों की गिरफ्तारी बीजेपी नेता मेनका गांधी की एनिमल वेलफेयर संस्था पीएफ की पहल पर हुई थी. इसके बाद राहुल ने एल्विश की करतूतों के बारे में खुलासा किया था. पुलिस ने उस वक्त यूट्यूबर को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन तब गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.

पुलिस ने नोएडा सेक्टर 49 में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसकी विवेचना नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस कर रही है. इसमें यूट्यूबर के खिलाफ आईपीसी की धारा 284, 289, 120बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस दर्ज हुआ है. इस मामले में आरोपियों से बरामद स्नेक बेनम को जांच के लिए भेजा गया था. वहां से मिली रिपोर्ट के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गई है. पिछले पांच महीने से जांच कर रही पुलिस ने इस केस को मजबूत कर लिया है.

Related Articles

Back to top button