भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

कोलकाता, भारत ने आईसीसी विश्वकप के 37वें मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया हैं।

आज ईडन गार्डंस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। रोहित ने कहा कि उन्हें यहां पर खेलना अच्छा लगता है। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बवूमा ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी ही करते और उनकी टीम की मज़बूती भी पहले बल्लेबाजी है लेकिन अंडर लाइट्स चेज करना उनके लिए एक चुनौती होगी। दक्षिण अफ्रीका ने टीम में एक बदलाव किया है। गेराल्ड कोएत्जे की जगह पर तबरेज शम्सी में शामिल किया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका:
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।

Related Articles

Back to top button