नवरात्र के छठे दिन विधि-विधान से पूजी गईं मां कात्यायनी

नवरात्र के छठे दिन विधि-विधान से पूजी गईं मां कात्यायनी

भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज नगर में शारदीय नवरात्र के छठे दिन शुक्रवार को देवी मंदिरों मे प्रातःकाल से भक्तों की कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने मां कात्यायनी के चरणों में शीश नवाया।

देवी मंदिरो मे मां शेरा वाली का कात्यायनी के स्वरुप में श्रृंगार किया गया था जिनका दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गए। मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप को श्रद्धालुओं ने फूल-माला, नारियल, चुनरी आदि चढ़ाकर सुखद जीवन की कामना की। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पूरे दिन घंटा-घड़ियाल की गूंज से वातावरण गुंजायमान रहा। शारदीय नवरात्र में नगर और ग्रामीण क्षेत्र देवी में नजर आए। नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना की जाती है।

नव दुर्गाओं में मां कात्यायनी का महत्व और शक्तियां अनंत हैं। भोर से ही मंदिरों पर कतारबद्ध पुरुषों व महिलाओं ने मातारानी का श्रद्धा और उत्साह से दर्शन-पूजन किया। नगर के सदर मोहाल मे मां दुर्गा मंदिर,पश्चिम मोहाल स्थित चौरा माता मंदिर, पसियान मोहाल की मां बम्बा देवी मंदिर,काली देवी महाल मे मां काली, ज्ञानपुर रोड के शीतला देवी मंदिर समेत तिल़गा के शक्तिधाम जगन्नाथपुर, गोपपुर, लालानगर, सारीपुर, धनापुर, सुजातपुर, सीखापुर, कौलापुर देवी मंदिरों समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और मां की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान गोपीगंज बाजार में काफी गहमागहमी रही नारियल-चुनरी, प्रसाद,फलों की दुकानें गुलजार रही।

Related Articles

Back to top button