105 दिव्यांग छात्रों को वितरित किये गये उपकरण

105 दिव्यांग छात्रों को वितरित किये गये उपकरण

जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सुजानगंज पर विकासखंड में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर 105 बच्चों को उपकरण एवं उपस्कर वितरित किये गये।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी उपस्थित रहीं। सांसद द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, शासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर द्वारा किए जा रहे हैं पुनीत कार्यों की सराहना की गई। आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग छात्रों द्वारा अपने विशिष्ट प्रतिभा का उच्च स्तर पर प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम मे राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान लखनऊ द्वारा एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों की टीम द्वारा यह उपकरण वितरित किये गये।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज, जिला समन्वयक समिति शिक्षा, अभिभावाक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button