देश में कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि

देश में कोरोना से मुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि

नयी दिल्ली,  देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 1,919 लोग कोरोना मुक्त हुए है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 44077068 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.76 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.37 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1542 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में सक्रिय मरीजों की संख्या 385 बढ़कर 26449 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से तीन मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 528913 तक पहुंच गयी है। सक्रिय दर 0.06 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे सात राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है और इसी अवधि में अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है।

पिछले 24 घंटे में केरल में भी 35 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या घटकर 4823 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6741350 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 71315 पर बरकरार है और इसी अवधि में राष्टीय राजधानी में भी 49 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या 429 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1978028 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26506 पर बरकरार है।

कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 23 मामले बढ़कर 3005 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4023630 हो गयी और मृतकों की संख्या 40294 है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 18 मामलों में कमी होने से राज्य में सक्रिय मामले घटकर 2802 रह गये हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 7976726 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 148372 हो गयी है।

ओडिशा में कोरोना महामारी के 131 मामलों में कमी होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 528 रह गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1325773 हो गया है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 9202 तक पहुंच गयी है।

त्रिपुरा में कोरोना के 20 संक्रमित मामले बढ़ने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 111 हो गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 106880 हो गयी है और मृतकों की संख्या 939 है।

Related Articles

Back to top button