मनीष पॉल के नए लुक ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता और एंकर मनीष पॉल के नए लुक ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। मनीष पॉल का नया लुक देखकर फैंस हैरान हैं। हमेशा अपनी मज़ाकिया अदाओं और चार्मिंग पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीतने वाले मनीष ने इस बार एक ऐसा लुक शेयर किया है जो बिल्कुल अलग और चौंकाने वाला है। मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,किसी ने मुझे किया कॉन! मेरे बालों को किया गॉन! क्या होगा मेरा कर्मा, डिसाइड करेगा धर्मा।इस कैप्शन ने तो जैसे रहस्य को और गहरा कर दिया है।

मनीष पॉल ने हालांकि अपने इस लुक का मकसद साफ नहीं किया है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि मनीष किसी नए प्रोजेक्ट के लिए एक डार्क या विलेन जैसा किरदार निभाने जा रहे हैं।हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज़ ‘रफूचक्कर’ में पांच अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग रेंज साबित की थी। इसके अलावा फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में भी उन्होंने शानदार कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल परफॉर्मेंस दी थी।

मनीष पॉल ने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन की ‘सनी सांकरी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग पूरी की है और जल्द ही वह डेविड धवन की अगली कॉमेडी फिल्म में वरुण धवन के साथ नज़र आएंगे।

Related Articles

Back to top button